बीकानेरPublished: Dec 02, 2022 06:22:31 pm
Atul Acharya
इस साल बीकानेर-दिल्ली के बीच पूरा हो जाएगा इलेक्ट्रिक रूट
बीकानेर. चूरू-बीकानेर रेलखंड पर स्थित बेणीसर स्टेशन के निरीक्षण के बाद इसी रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया। सनसनाती हुई ट्रेन जब इस ट्रैक पर गुजरी, तो देखने वाले पलकें झपकाना भी जैसे भूल गए। गौरतलब है कि चूरू से बेणीसर तक विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है। ट्रायल-निरीक्षण के बाद जब उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी साल बीकानेर तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे बीकानेर से दिल्ली के लिए पूरा इलेक्ट्रिक रूट बन जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने इससे पहले चूरू- बीकानेर रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने रतनगढ़ स्टेशन के पास स्थित पॉइंट व क्रॉसिंग, लॉन्ग वेल्डेड रेल (एलडबल्यूआर), कर्व (घुमाव) के निरीक्षण के साथ कार्यरत गैंग के कर्मचारियों से बात की।