scriptरेलवे कार्मिक सीधे पहुंचाएं अपनी बात : तिवारी | NWR GM Rajesh Tewari bikaner visit | Patrika News

रेलवे कार्मिक सीधे पहुंचाएं अपनी बात : तिवारी

locationबीकानेरPublished: May 12, 2019 10:27:03 am

Submitted by:

Ramesh Bissa

बीकानेर. नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह में रक्तदान शिविर लगाया गया।

NWR GM Rajesh Tewari bikaner visit

रेलवे कार्मिक सीधे पहुंचाएं अपनी बात : तिवारी

बीकानेर. नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसमें बीकानेर मंडल में कार्यरत यूनियन से जुड़े २५० रेल कर्मचारियों ने रक्तदान किया। अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि जीवन में रक्त का दान ही सबसे श्रेष्ठकर है।
महाप्रबंधक ने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपनीे कार्य से संबंधी समस्या महाप्रबंधक, मंडल प्रबंधक व अन्य अधिकारी को एसएमएस अथवा व्हाट्सअप के जरिए भेज सकते हैं। उसका निस्तारण होगा। मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, कार्मिक अधिकारी हर्षवर्धन नांगल, यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, सहायक महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष अनिल व्यास, प्रताप सिंह, गणेश वशिष्ठ, लालचंद सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
‘उम्मीदÓ का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान रेलवे के कार्मिक विभाग की ओर से सेवारत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए जारी की गई विशिष्ट पहचान प्रणाली ‘उम्मीदÓ का विमोचन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो