scriptअधिकारी को याद दिलाई जिम्मेदारी | Officer reminded responsibility | Patrika News

अधिकारी को याद दिलाई जिम्मेदारी

locationबीकानेरPublished: Feb 20, 2020 12:39:24 am

Submitted by:

Hari

bikaner news: वाकपीठ संगोष्ठी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रवृति और मानदेय जैसी समस्याएं बताई

अधिकारी को याद दिलाई जिम्मेदारी

अधिकारी को याद दिलाई जिम्मेदारी

बीकानेर. खाजूवाला. खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ भवन में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों की सत्रांत संगोष्ठी में एक अध्यापक ने अतिथि बन कर आए शिक्षा के विभाग के अधिकारी को जाते जाते कार्यक्रम के अंत में उनकी जिम्मेदारियां ही याद दिला दी।

अध्यापक नरेन्द्र भार्गव ने बताया कि अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की राशि पिछले 6 माह से अधिक समय से नहीं मिल रही है। जिसके चलते विद्यालय में दूध मंगवाने में परेशानी हो रही है। साथ ही एसएमसी, पोषाहार, कुक कम हैल्पर का मानदेय बाकी होने, पालनहार योजना की छात्रवृति विद्यार्थियों को नहीं मिलने, अल्प संख्यक छात्रवृति, खेल ग्रांट, यूथ एवं इको क्लब की राशि 6 माह से नहीं मिलने जैसी समस्याओं से अधिकारी को अवगत करवाया।
जिस पर अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर राशि जल्द दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले संगोष्ठी में मुख्य अतिथि दी सेन्ट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सिहाग अध्यक्ष खाद्य व्यापार मंडल भवन खाजूवाला तथा प्रभारी अधिकारी आरपी मीणा कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
वाकपीठ के प्रथम सत्र में ज्ञान संकल्प पोर्टल छात्रवृति एवं प्रोत्साहन योजनाएं, शाला दर्पण, संस्था प्रधान का विद्यालय एवं समाज में समन्वय विषयों पर चर्चा हुई। संस्था प्रधान वाकपीठ कार्यकारिणी का गठन कर अध्यक्ष धन्नाराम मेघवाल व सचिव प्रदीप भाटी को नियुक्त किया गया। मंच संचालन अध्यापक बंशीधर लंबोरिया ने किया। इस मौके पर निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू भी उपस्थित रहे।

अभिभावक की सहभागिता जरूरी
लूणकरनसर. यहां कुम्हारों का मोहल्ला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक क्षेत्र के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी का बुधवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवन्तराम पडि़हार ने कहा कि शाला में शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक का आपसी समन्वय होना चाहिए तथा शाला की हर गतिविधि में अभिभावकों की सहभागिता के लिए संस्था प्रभावी भूमिका निभाएं। उन्होंने अभिलेख संधारण की जानकारी दी।
एसीबीईओ द्वितीय वेदप्रकाश कुमावत पे शाला दर्पण व ज्ञान संकल्प पोर्टल व महेन्द्र कुमार गोदारा ने समग्र शिक्षा अभियान के बारे में बताया। व्याख्याता रेवन्तराम गोदारा ने शाला प्रबन्धन के सम्बन्ध में विचार रखे। इस मौके वाक्पीठ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मोहनलाल सुरेला अध्यक्ष, सहीराम सारण सचिव, शिवराज प्रजापत कोषाध्यक्ष, महावीर धतरवाल उपाध्यक्ष, खुमाणाराम सारण प्रतिनिधि, मंजू गौड़ महिला प्रतिनिधि समेत कई लोगों को शामिल कया गया।
बच्चों को शिक्षा देना सेवा का कार्य
श्रीडूंगरगढ़. यहां उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रांत वाकपीठ का उद्घाटन बुधवार को राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना सेवा का कार्य है।
वाकपीठ संरक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मपालसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही वाकपीठ आयोजन के उद्देश्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर लक्ष्मीकान्त, देवीसिंह, राजकुमार सोनी, भंवरलाल जानूं, बबीता राजावत, कोडाराम भादू, हरिप्रसाद शर्मा, मोहनलाल शर्मा, गजानन्द सेवग, राजीव श्रीवास्तव, पंकज उत्प्रेनी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन, वार्षिकोत्सव तैयारी व कई विषयों पर चर्चा की।

ट्रेंडिंग वीडियो