बीकानेरPublished: Sep 20, 2023 07:56:51 pm
dinesh kumar swami
मधुसूदन मिस्त्री मंगलवार शाम बीकानेर के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहले से जुटे विधानसभा चुनाव टिकट के दावेदारों और समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया।
वरिष्ठ कांग्रेसी और पार्टी पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री मंगलवार शाम बीकानेर के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहले से जुटे विधानसभा चुनाव टिकट के दावेदारों और समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया। एक महिला कार्यकर्ता ने तो कार के आगे खड़े होकर उसे रुकवाने का भी प्रयास किया। ऐसे में मुश्किल से कार सर्किट हाउस में घुस पाई, लेकिन मिस्त्री कार से नीचे नहीं उतर पाए। आखिरकार, पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को कार से दूर किया, तब मिस्त्री कार से उतरे और सर्किट हाउस के हॉल तक पहुंचे।