scriptबीकानेर में ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार | Online gambling in Bikaner | Patrika News

बीकानेर में ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Jul 11, 2019 04:10:12 pm

Submitted by:

Jitendra

bikaner city news : जेएनवीसी पुलिस ने ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी, कम्प्यूटर व अन्य सामान बरामद किया गया।

Online gambling in Bikaner

बीकानेर में ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

बीकानेर. जेएनवीसी पुलिस ने ऑनलाइन जुआघर का पर्दाफाश कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी, कम्प्यूटर व अन्य सामान बरामद किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के निर्देश पर जेएनवीसी सीआइ गोविंदसिंह चारण के नेतृत्व में की गई। सीआइ चारण ने बताया कि सुदर्शना नगर के सेक्टर नंबर एक स्थित नखतेश्वर मिष्ठान भंडार के तलघर में प्रेम जीनगर के कैसिनों चलाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां दबिश दी।
पुलिस ने यहां से गोपेश्वर बस्ती में खेतेश्वर मंदिर के पास रहने वाले प्रेम पुत्र कालूराम जीनगर, तिलकनगर निवासी रवि पुत्र भगवानदास मदान, बड़ा बाजार निवासी जब्बर अली पुत्र हैदर अली, मो. शाहिद पुत्र मो.बशीर, फड़बाजार निवासी राजेश पुत्र महावीरप्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 30 हजार 200 रुपए नकद तथा जुआघर से तीन कम्प्यूटर, वाई-फाई, एक लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है।
सीआइ ने बताया कि कैसिनो एवं ऑनलाइन साइट का संचालन बंटी उर्फ रोहित चौहान द्वारा अन्यत्र किया जा रहा था, जो पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर ऑनलाइन साइट को ऑफ कर भाग गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बलवीरसिंह, हैडकांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सवाईसिंह, अनिल बिश्नोई, अमित कुमार, बुधराम बिश्नोई व झाबरमल शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो