scriptहल्दीराम कार्डियाे सेंटर में डेढ़ साल बाद ओपन हार्ट सर्जरी शुरू | Open heart surgery started at Haldiram Cardiae Center | Patrika News

हल्दीराम कार्डियाे सेंटर में डेढ़ साल बाद ओपन हार्ट सर्जरी शुरू

locationबीकानेरPublished: Jun 05, 2023 12:52:46 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

सेंटर फॉर कार्डियक एक्सीलेंस : दो मरीजों की निःशुल्क हुई सर्जरी
 

हल्दीराम कार्डियाे सेंटर में डेढ़ साल बाद ओपन हार्ट सर्जरी शुरू

हल्दीराम कार्डियाे सेंटर में डेढ़ साल बाद ओपन हार्ट सर्जरी शुरू

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वेस्क्यूलर सेंटर में करीब डेढ़ साल बाद ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हो गई है। हल्दीराम कार्डियक सेंटर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के लिए ह्रदय रोग विभाग में अत्याधुनिक मशीनें और उपकरण स्थापित किए गए हैं। ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा ने बताया कि जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम के प्रमुख कार्डियक सर्जन डॉ. सुभाष बलारा के सहयोग से स्थानीय कार्डियक सर्जन डॉ. सर्वेश शर्मा की देखरेख में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दो मरीजों की पूर्णतया निःशुल्क बाईपास सर्जरी की गई।

 

शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने बताया कि पीबीएम में कार्डियक सर्जरी शुरू होने से शहर के गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा। यहां उच्च स्तरीय कार्डियक सर्जरी के साथ इससे जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस किया जा रहा है। हल्दीराम ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर अग्रवाल ने कहा कि बीकानेर में नियमित कार्डियक सर्जरी से जुड़ी सेवाएं शुरू होने से हल्दीराम कार्डियक सेंटर के निर्माण का उद्देश्य पूरा हुआ है। ट्रस्ट के प्रतिनिधि जेठमल बोथरा, रमेश अग्रवाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि कार्डियक सर्जरी से जुड़ी सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी। गौरतलब है कि इस सेंटर में करीब डेढ़ साल पहले तक डॉ. जयकिशन सुथार ओपन हार्ट सर्जरी करते थे। उनके यहां से जाने के बाद से ओपन हार्ट सर्जरी बंद थी। प्रमुख चिकित्सा सचिव टी रविकांत ने जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम को बीकानेर में कार्डियक सर्जरी शुरू करने में सहयोग करने के लिए नियुक्त किया था।

जानिए यहां किन मशीनों से क्या सुविधा मिलेगी

– ओसीटी मशीन : इमेज गाइडेड आधुनिक एंजियोप्लास्टी एवं स्टेंटिंग की सुविधा।- इकमो मशीन : कार्डियक अरेस्ट के ऐसे गंभीर मरीज जिसमें ब्लड प्रेशर एवं श्वांस दोनों ही बंद हो चुके हो, उनके लिए जीवनदायनी। मरीज को इस मशीन की सहायता से कृत्रिम श्वांस एवं हार्ट की पंपिंग शुरू होने के उपरांत मुख्य नाडी के ब्लॉकेज को एंजियोप्लास्टी एवं स्टंटिंग से हटाकर उपचार संभव हो सकेगा।

– रोटाबलेटर मशीन : इसके जरिए हार्ट की वाहिनियों में जमे कैल्शियम को हटाकर एंजियोप्लास्टी एवं स्टंट लगाना संभव होगा।- बेलून पंप एवं पेसमेकर : अति गंभीर रोगियों को कृत्रिम हृदय की गति तथा पंपिंग का सपोर्ट मिलने में सहायता होगी।- थ्री डी मैपिंग मशीन : ह्रदय की अनियंत्रित गति को रेडियो फ्रिक्वेंसी एबलेशन से मरीजों को सामान्य किया जाना संभव होगा।

– एनजीओ जैट : पैरों की नाडि़यों (वेन्स) में आए रक्त के थक्के को मशीन की सहायता से हटाया जा सकेगा। डीवीटी एवं पल्मोनरी एम्बोलिज्म का पूर्ण उपचार संभव।

ये रहे टीम में शामिल

जोधपुर मेडिकल कॉलेज टीम : डॉ सुभाष बलारा सह आचार्य सीटीवीएस, डॉ शिखा सोनी सह आचार्य निश्चेतना विभाग, डॉ गायत्री तंवर सहायक आचार्य निश्चेतन विभाग एवं अन्य।

बीकानेर मेडिकल कॉलेज टीम : कार्डियक सर्जन डॉ. सर्वेश शर्मा, डॉ डीके अग्रवाल, डॉ अनिता पारीक विभागाध्यक्ष एनिस्थिसिया, डॉ विशाल, डॉ जिग्नेश, डॉ शुभम, डॉ मोहित। सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुंदर किशोर, डॉ रामशरण, डॉ सुधांश खत्री, डॉ कमल मोहता तथा अन्य।

ह्रदय रोगियों को मिलेगा अत्याधुनिक उपचार

बीकानेर में सेंटर फॉर कार्डियक एक्सीलेंस की शुरुआत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हार्ट सेंटर में स्थापित आधुनिक उपकरणों से ह्रदय रोगियों को अत्याधुनिक उपचार मिलेगा। ओपन हार्ट सर्जरी की शुरुआत होने से अब कोरोनरी बाई पास सर्जरी, वॉल प्रत्यारोपण, दिल के छेद जैसे जन्मजात ह्रदय विकार का उपचार हो सकेगा।

डॉ. पिंटू नाहटा, विभागाध्यक्ष, ह्रदय रोग विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो