पीबीएम का अकाउंटेंट चपेट में
पुलिस के साइबर क्लीन अभियान के तहत निगरानी का ही नतीजा है कि पीबीएम अस्पताल का एक अकाउंटेंट पुलिस के राडार पर आ गया। पुलिस ने उसकी पोस्टों और संबंधित ग्रुप की जांच पड़ताल स्टार्ट की, जिसके फलस्वरूप अकाउंटेंट पर संकट आ गया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ प्रतिक्रिया देने और वाट्सऐप ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पीबीएम अस्पताल के लेखाकार समेत चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें से एक ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट पर कमेंट किया था जबकि तीन जनों ने वाट्सऐप पर पोस्ट वायरल की थी। जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि पवनपुरी कॉलोनी निवासी और पीबीएम अस्पताल के लेखाकार दीनदयाल खड़गावत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीनदयाल ने सोशल मीडिया पर आई एक भड़काऊ फोटो पर सोमवार रात को कमेंट किया था।