script11 जिलों में खुलेंगे पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र | ost office passport service center will open in 11 districts | Patrika News

11 जिलों में खुलेंगे पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र

locationबस्सीPublished: Jun 18, 2017 11:06:00 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

passport

passport

प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि योजना के पहले चरण में प्रदेश में पांच जिलों (कोटा, झुंझुनूं, बीकानेर, जैसलमेर व झालावाड़) में ये केंद्र खोले गए थे। 
इनके सफल संचालन के बाद अब 11 जिलों मेंं उक्त केंद्र खोले जाएंगे। योजना के दूसरे चरण में अजमेर, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, करौली-धौलपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा व पाली में ये केंद्र खोले जाएंगे। प्रदेश में पासपोर्ट संबंधी सेवा तक आसान पहुंच बनाने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय व डाक विभाग ने पहल की थी। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो