बीकानेरPublished: Oct 12, 2022 02:23:40 am
Brijesh Singh
तेजी से गैस लीक होने के कारण नोजल फट गई, जिससे रेजिडेंट चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ डर कर बाहर भाग गया। इससे वहां मौजूद मरीज-परिजनों में हड़कंप मच गया।
बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मंगलवार रात को आइसीयू में लगा ऑक्सीजन सिलेंडर लीक हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आइसीयू के पास गैलेरी में बैठे मरीज-परिजन दौड़ कर बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को ट्रोमा सेंटर में ऊपर बने आइसीयू में एक मरीज को सिटी स्कैन के लिए शिफ्ट किया जा रहा था। तभी ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी। तेजी से गैस लीक होने के कारण नोजल फट गई, जिससे रेजिडेंट चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ डर कर बाहर भाग गया। इससे वहां मौजूद मरीज-परिजनों में हड़कंप मच गया।