scriptपहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल | Panchayat Election - one nomination letter was filed on the first da | Patrika News

पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल

locationबीकानेरPublished: Nov 05, 2020 02:13:52 pm

Submitted by:

Vimal

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव- Zilla Parishad and Panchayat Samiti member elections
जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन नामांन पत्र नहीं
 

पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल

पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल

बीकानेर. जिले में चार चरणों में होने वाले जिला परिषद ( Zilla Parishad ) और पंचायत समिति सदस्यों( Panchayat Samiti member elections) के चुनाव ( elections) के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। नामांकन दाखिल करने के पहले दिन पंचायतसमिति सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जबकि जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं भरा।

जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार नामांकन प्रक्रिया ( Nomination process ) के पहले दिन श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र भरा। नामांकन प्रक्रिया 9 नवम्बर तक चलेगी। जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला कलक्टर कार्यालय परिसर और पंचायत समिति सदस्यों के लिए संबंधित उपखंड कार्यालयों में नामांकन पत्र भरे जा रहे है।

08 नवम्बर को रविवार का अवकाश होगा। भरे गए नामांकन पत्रों की जांच 10 नवम्बर को होगी। 11 नवम्बर को शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आंवटन किया जाएगा।
जिले में जिला परिषद के 29 और जिले की 9 पंचायत समितियों के 161 सदस्यों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 23 नवम्बर को, दूसरे चरण का 27 नवम्बर को, तीसरे चरण का 01 दिसम्बर को और चौथे चरण का चुनाव 05 दिसम्बर को होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो