बीकानेरPublished: Oct 08, 2023 01:44:17 am
Hari Singh
पंचायत समिति विकास अधिकारी का फिर तबादला, मनरेगा भुगतान अटकने की संभावना से सरपंच चिंतित
संजय पारीक
श्रीडूंगरगढ़. श्रीडूंगरगढ में दो राजनेताओं के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है। नगरपालिका के बाद अब पंचायत समिति में भी इस वर्चस्व की लड़ाई का असर दिखने लगा है। दरअसल यहां वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के मध्य सरकारी कार्यालयों में अपने पक्ष के अधिकारी पदस्थापित करने को लेकर अदावत जगजाहिर है। पूर्व विधायक की पुत्रवधू वर्तमान में पंचायत समिति की प्रधान है।
ऐसे में पूर्व विधायक अपने पक्ष का विकास अधिकारी रखना चाहते हैं। तत्कालीन विकास अधिकारी रामचन्द्र जाट पूर्व विधायक के नजदीकी माने जाते थे, लेकिन हाल ही में उन्हें मूल विभाग में भेजकर भोमसिंह इंदा को विकास अधिकारी पद पर पदस्थापित किया गया था। इंदा ने 23 सितम्बर को पदभार ग्रहण भी कर लिया। चुनावी वर्ष में विकास अधिकारी जाट का तबादला और इंदा को पदस्थापित करवाने में वर्तमान विधायक गुट की अहम भूमिका होने की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।