scriptबर्खास्त आइपीएस ने कहा, चुनाव पर फैसला शीघ्र | pankaj choudhary bikaner visit | Patrika News

बर्खास्त आइपीएस ने कहा, चुनाव पर फैसला शीघ्र

locationबीकानेरPublished: Mar 18, 2019 10:06:10 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

चौधरी ने प. राज. से चुनाव की इच्छा जताई

pankaj choudhary bikaner visit

बर्खास्त आइपीएस ने कहा, चुनाव पर फैसला शीघ्र

बीकानेर. भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) से बर्खास्त पंकज चौधरी रविवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका किसी राजनीतिक दल से झगड़ा नहीं है। किस पार्टी और कहां से चुनाव लडूंगा, इस पर शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट आइएएस और आइपीएस अफसरों पर भी साक्ष्य के साथ खुलासे करूंगा। चौधरी ने प्रदेश के एक आइएएस का नाम लेकर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, लेकिन पत्रकारों ने साक्ष्य मांगे तो वे चुप्पी साध गए।

चौधरी ने पश्चिमी राजस्थान की सात सीटों में से किसी एक पर चुनाव लडऩे की इच्छा जताते हुए कहा कि शीघ्र ही अंतिम निर्णय करेंगे। चौधरी ने कहा कि नौकरी में रहते हुए भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और अब भी उठाते रहेंगे। चौधरी ने कहा कि वे प्रदेश में बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर व बीकानेर से चुनाव की दावेदारी के संबंध में सात अप्रेल के बाद फैसला लेंगे। उनकी कई पार्टियों से वार्ता चल रही है, फिलहाल तय नहीं है कि किस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। चौधरी ने नौकरी से बर्खास्त किए जाने के सवाल पर कहा कि कैट में अपील की है। कैट ने राज्य व केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसका जल्द निर्णय आना है। अब राजकीय सेवा से मुक्त होने पर पूरी तरह से जनता के बीच आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं। युवा ही समाज, राज्य और देश की दिशा बदल सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो