scriptहमालों की घाटी क्षेत्र में दो बंद व जर्जर मकानों के हिस्से गिरे | Parts of dilapidated houses fell | Patrika News
बीकानेर

हमालों की घाटी क्षेत्र में दो बंद व जर्जर मकानों के हिस्से गिरे

हमालों की घाटी क्षेत्र में दो बंद व जर्जर मकानों के हिस्से गिरे

बीकानेरJun 16, 2021 / 08:13 pm

Atul Acharya

हमालों की घाटी क्षेत्र में दो बंद व जर्जर मकानों के हिस्से गिरे

हमालों की घाटी क्षेत्र में दो बंद व जर्जर मकानों के हिस्से गिरे

बीकानेर. शहर में मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद हमालो की घाटी क्षेत्र में दो पुराने व जर्जर मकानों के कुछ हिस्से गिर गए। मकान बंद होने से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मकान गिरने के कारण मलबे से एक बारगी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। मकान ढहने की जानकारी मिलते ही कोतावाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली थाना एसएचओ नवनीत सिंह केअनुसार एक मकान बुलाकी खत्री व दूसरा शौकत अली रंगरेज का है। दोनों मकान पुराने, बंद और जर्जर स्थिति में थे। मकान के मलबे से किसी को नुकसान नहीं हुआ है। क्षेत्र निवासी मोहम्मद रमजान रंगरेज के अनुसार ये मकान काफी पुराने और बंद पडे है। बारिश के बाद रात करीब सवा दस बजे अचानक मकान का हिस्सा गिरने का धमाका हुआ। उन्होंने बुधवार को नगर निगम और जिला कलक्टर से मुलाकात कर पुराने व बंद पड़े तथा जर्जर स्थिति में पहुंच चुके मकानों को गिराने की मांग की जाएगी। जिससे बारिश के दौरान कोई हादसा नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो