बीकानेर

वार्ड स्वराज बैठक: उम्मीदों पर खरा उतरने वाले को ही चुनेंगे अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि

वार्ड स्वराज की बैठक: क्षेत्रवासियों ने निगम चुनाव पर किया मंथन

बीकानेरOct 10, 2019 / 11:25 am

Atul Acharya

वार्ड स्वराज बैठक: उम्मीदों पर खरा उतरने वाले को ही चुनेंगे अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि

उम्मीदों पर खरा उतरने वाले को ही चुनेंगे अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि

बीकानेर. धोबी तलाई क्षेत्र के वार्ड 64 में बुधवार को हुई वार्ड स्वराज की बैठक में निगम चुनाव पर मंथन हुआ। क्षेत्रवासियों ने दो टूक कहा कि वे भावी पार्षद उसे ही चुनेंगे जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। नगर निगम के परिसीमन में वार्ड 64 नया वार्ड बना है।
एेसे में यहां के लोग पहली बार अपने नए वार्ड 64 के पार्षद का चयन करेंगे। वार्ड स्वराज की बैठक में सामुदायिक भवन, सीवर लाइन, पुरानी नालियों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, खेल-कूद के लिए मैदान की उपलब्धता तथा आवारा पशुओं से निजात सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
इनकी रही उपस्थिति
वार्ड स्वराज की बैठक में क्षेत्र के जकिया पठान, अब्दुल रज्जाक पठान, साहिल सोढ़ा, लक्ष्मी देवी, ज्योति सिंह, झंवर लाल, तेज प्रकाश, कैलाश छींपा, रोहित अपूर्वा, रोशन बागवान, गौतम, अयूब कच्छावा, कालू धोबी, मुस्तकीम, सरला देवी, मॉशीन शेख, हाजी रसीद अहमद उपस्थित रहे।

Home / Bikaner / वार्ड स्वराज बैठक: उम्मीदों पर खरा उतरने वाले को ही चुनेंगे अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.