बीकानेर

चेंजमेकर्स अभियान : प्रमुख लोगों ने कहा- मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तार

बीकानेर . राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान और लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर रविवार को बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ पत्रिका ऑडिटोरियम में बैठक हुई।

बीकानेरMar 18, 2019 / 09:58 am

dinesh kumar swami

चेंजमेकर्स अभियान : प्रमुख लोगों ने कहा- मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तार

बीकानेर . राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान और लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर रविवार को बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ पत्रिका ऑडिटोरियम में बैठक हुई। संडे पॉलिटिकल क्लब से जुड़े सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।व्यापारी पुखराज चौपड़ा, सीए सुधीश शर्मा, अधिवक्ता गोपाल पुरोहित ने बैठक का संयोजन किया। पत्रिका प्रतिनिधि ने बैठक के एजेंडे और पत्रिका के राजनीति को स्वच्छ करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया। इसके बाद बैठक में शामिल चिकित्सक, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, प्रोफेशनल, महिलाएं और युवाओं ने अपने विचार रखे। सभी ने लोकसभा क्षेत्र से स्वच्छ छवि और जवाबदेह व्यक्ति को चुनकर लोकसभा में भेजने की वकालत की। बैठक में उपस्थित लोगों ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को भी रखा।
 

 

ये हुए शामिल
बैठक में पार्षद नरेश जोशी, भगवती प्रसाद गौड, आदर्श शर्मा, जावेद पडि़हार, डॉ. अजय जोशी, रमेश जोशी, सोनूराज आसूदानी, शिवलाल तेजी, सुधा आचार्य, सुनीता गौड, अभिनव बैद, कृष्ण मोदी, वैद्य विजेन्द्र पाल, डॉ. जगदीश दान बारठ, दामोदर तंवर, श्याम तंवर ने विचार रखे।
 

 

यह प्रमुख मुद्दे सामने आए
साड़ी रंगाई और छपाई का प्रशिक्षण केन्द्र हो।
गांवों से शहर और शहर से मेट्रो की तरफ पलायन रुके।
खनिज आधारित उद्योग एवं रिसर्च संस्थान स्थापित किया जाएं।
रेल बाइपास, सड़क बाइपास, एलीवेटड रोड, रेलवे अंडर पास।
हवाई और रेल सुविधाओं का विकास एवं विस्तार।
पीबीएम का समग्र विकास, एम्स के अनुरूप सुविधाओं की व्यवस्था हो।
खेल कॉक्प्लेक्स बने, खेल सुविधाओं का विस्तार हो।
उद्योग स्थापित कर रोजगार सृजन किया जाए।
लोक परिवहन सेवाओं का विकास हो।
बजट घोषणाएं क्रूड ऑयल रिजर्व डिपो, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे अंडरपास पर अमल हो।
ऊन मंडी का पुराना वैभव लौटाया जाए, ड्राइपोर्ट बनाया जाए।
न्यू बीकाणा सिटी और शहर का नियोजित विकास हो।
मेगा फूड पार्क और हाइकोर्ट बेंच स्थापित हो।
पर्यटन के रूप में इलाके को विकसित किया जाए।
केन्द्रीय कृषि विश्वद्यिालय एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.