गंगाशहर स्थित सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, नालंदा पब्लिक स्कूल और एंजेल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। बाफना एकेडमी के सीईओ डॉक्टर पीएस वोहरा ने कहा कि रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों को प्रेरित करने के लिए पत्रिका का यह प्रयास सुखद परिणाम देने वाला है इससे बच्चों में ऊर्जा का संचार होता है। नालंदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश रंगा ने पत्रिका के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों को समाज के लिए मील का पत्थर बताया। एंजेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य महेश व्यास ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में ड्राइंग के प्रति भी अलग क्रेज रहता है।
होली रसिक सम्मान समारोह आज
उत्सव श्रृंखला के तहत शुक्रवार को जिला उद्योग संघ कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे होली रसिकों का सम्मान किया जाएगा। इनमें बीकानेर की संस्कृति का विशेष हिस्सा रम्मत कलाकारों को इसमें सम्मानित किया जाएगा।
सेल्फी पॉइंट पर दिखा उत्साह राजस्थान पत्रिका का 67वां स्थापना दिवस को लेकर पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के तहत शहर में जगह-जगह सेल्फी पॉइंट लगाए गए है । इन सेल्फी पॉइंट में सुबह से लेकर शाम तक लोगों का सेल्फी लेने के लिए उत्साह देखने को मिला।