बीकानेर

‘सेल्यूट टू टेलेन्ट’ में श्रेष्ठ विद्यार्थी होंगे सम्मानित

श्रेष्ठ अंक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पत्रिका इन एज्यूकेशन ‘सेल्यूट टू टेलेन्ट’ सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है।

बीकानेरJun 24, 2018 / 09:40 am

dinesh kumar swami

Salute to talent

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका का शैक्षणिक अनुभाग विभिन्न क्षेत्रों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सदैव प्रोत्साहित करता रहा है। इसी क्रम में सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के सहयोग से मेहनत के दम पर अपनी-अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पत्रिका इन एज्यूकेशन ‘सेल्यूट टू टेलेन्टÓ सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है।
 

आयोजन में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पत्रिका इन एज्यूकेशन की ओर से सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान बोर्ड व सीबीएसई के विद्यार्थी जिन्होंने वरीयता सूची में स्थान बनाया है, उनको प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह सहित विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
 

बीकानेर, नोखा, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी व निजी स्कूलों के वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी इसके लिए योग्य होंगे। दसवीं राजस्थान बोर्ड में ९० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, बारहवीं सीबीएसई व राजस्थान बोर्ड की कला वर्ग में ८0 प्रतिशत, विज्ञान में ९० प्रतिशत व कॉमर्स में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले व सीबीएसई दसवीं परीक्षा में ९० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपनी अंकतालिका की फोटो कॉपी रविवार सुबह से राजस्थान पत्रिका बीकानेर कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्र के संवाददाता कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। समारोह में संबंधित श्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्थानों के प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए ९३५१२०५५२३ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 

सर्वश्रेष्ठ को मिलेगा १5 हजार का पुरस्कार
वर्ष 2017-18 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई परीक्षाओं में कक्षावार पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को १5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मस्त मंडल द्वारा दिया जाएगा। संस्था के संरक्षक महावीर रांका ने बताया कि इसके अलावा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं राठी एंड राठी ग्रुप के समाजसेवी जुगल राठी ने जिले में कक्षावार दूसरे स्थान पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।
 

ये हैं सहयोगी
कार्यक्रम के सहयोगी बीकाजी ग्रुप, महावीर रांका चेयरमैन यूआईटी, जुगल राठी अध्यक्ष बालकिशन राठी चैरिटेबल ट्रस्ट, बंसल ड्रेसेज रहेंगे।

Home / Bikaner / ‘सेल्यूट टू टेलेन्ट’ में श्रेष्ठ विद्यार्थी होंगे सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.