बीकानेर

पीबीएम के छह चिकित्सकों के तबादले

सभी को कोटा भेजा, एमसीआइ टीम करेगी निरीक्षण
 

बीकानेरNov 29, 2019 / 12:00 pm

Atul Acharya

पुलिस विभाग में फेरबदल: 20 थानेदारों का तबादला, दो एसआई भी बदले गए

बीकानेर. राज्य सरकार ने प्रदेशभर के 13 चिकित्सकों के तबादले किए हैं। आदेश में जयपुर के सात और बीकानेर के छह चिकित्सकों का तबादला कोटा मेडिकल कॉलेज में किया गया। बीकानेर एसपी मेडिकल कॉलेज से डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. मनोहरलाल दवां, डॉ. जीएस सेंगर, डॉ. आरके सोनी, डॉ. रिद्धिमा गुप्ता एवं डॉ. हेमन्त जैन को बीकानेर से मेडिकल कॉलेज कोटा लगाया गया है।
पहले से है चिकित्सकों की कमी
एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पाल में चिकित्सकों की पहले से कमी है। यहां मरीजों का भार चार गुना है और चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को परेशान होना पड़ता है। चिकित्सकों के तबादले होने से मरीजों की परेशानी और बढ़ जाएगी।
अस्थायी तौर पर तबादले

चिकित्सकीय सूत्रों के अनुसार प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से हुए चिकित्सकों के तबादले अस्थायी हैं। ये तबादले कोटा मेडिकल कॉलेज में होने वाले एमसीआइ निरीक्षण के मद्देनजर किए गए हैं। एमसीआइ का निरीक्षण होने के बाद इन्हें वापस यहां भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल भी एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर से कई चिकित्सकों का अन्य जगहों पर होने वाले एमसीआइ के निरीक्षण के मद्देनजर तबादला किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें वापस यहां भेज दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.