नियम विरुद्ध कार्यमुक्त करने का आरोप
ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि अस्पताल के लैब टैक्नीशियन प्रणीण कुमार ठाकुर का नियम विरुद्द कार्यमुक्ति आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत, राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय किराडू, संघ के मुख्य संरक्षक सुभाष जोशी, लोकेश आचार्य, प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सोनी, कैलाश आचार्य सहित कई लैब टैक्नीशियन अधीक्षक डॉ.सिरोही तथा डॉ. गौरीशंकर जोशी से मिले और कार्य मुक्ति के आदेश का विरोध किया। इस बात पर कार्य मुक्ति का आदेश निकालने वाले लिपिक तथा टैक्नीशियनों के बीच माहौल गर्म हो गया। विरोध को देखते हुए बाद में कार्य मुक्ति का आदेश वापस लेना पड़ा।
अफरा-तफरी की स्थिति रही
बताया जाता है कि जितनी देर यह सारा हंगामा चलता रहा, अस्पताल में अफरा-तफरी का आलम रहा। मरीजों को भी अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में समझौते के बाद जब हालात सामान्य हुए, तब जाकर कहीं राहत मिली।