script25 मार्च को सांय 4 बजे नोखा पंहुचेंगे पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट | PCC President Sachin Pilot will reach Nokha on March 25 at 4 pm | Patrika News

25 मार्च को सांय 4 बजे नोखा पंहुचेंगे पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट

locationबीकानेरPublished: Mar 23, 2018 09:02:13 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट 25 मार्च को सांय 4 बजे जोधपुर से वाया नागौर होते हुए नोखा पहुचेंगे

PCC President Sachin Pilot will reach Nokha on March 25 at 4 pm
बीकानेर . जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट 25 मार्च को सांय 4 बजे जोधपुर से वाया नागौर होते हुए नोखा पहुचेंगे, जहां सेे वे देशनोक होते हुए जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधान भोमराज आर्य के निधन पर सांय 5 बजे बासी बरसिंगसर स्थित उनके निवास स्थान पर शोक सवेदना प्रकट कर शौक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाएंगे। तत्पश्चात सांय 6 बजे देशनोक मेें कार्यकर्ताओं से रूबरू होगें तथा रात्रि विश्राम देशनोक में करेंगे।
अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि दिनांक 26 मार्च को प्रात: 7 बजे देशनोक मां करणी माता के दर्शन करेंगे।इसके बाद प्रात: 10 बजे राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के चाचा डॉ. पुरखाराम डूडी के निधन पर उनके निवास स्थान पर शोक सवेदना प्रकट कर शौक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाएंगे।
वहां से प्रात 11:15 पर नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगें तथाए नाल एयरपोर्ट बीकानेर शहर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेेंगे और 12:45 की फ्लाईट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगेे। सम्पूर्ण दौरे के दरम्यान देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत उनके साथ रहेंगे।
कांग्रेस ने मनाया शहीद दिवस
बीकानेर. भारत के वीर सपूत अमर शहीद श्री भगतसिहं, राजगुरू व सुखदेव के शहीद दिवस पर आज सादुल कॉलोनी स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डा. पीके सरीन ने कहा कि इन वीर सपूतों की बदौलत भारत ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दीं थीं। इनके उद्घोश से भारत के युवाओं में एक ऐसी क्रांति का जन्म हुआ जिसने अंग्रेजों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया।
शहर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता नितिन वत्सस व जिला कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नारायण जैन ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर जो बलिदान दिया उसके लिए देष सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा।
आई.टी.सेल प्रदेश सदस्य चित्रेश गहलोत व बीकानेर आई.टी.सेल सहसंयोजक राहुल जादुसंगत ने बताया कि भारत भूमि वीर शहीदों की भूमि है और इन वीरों ने पूरे विश्व में अपनी वीरता का डंका बजवाया है। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन अमर शहीदों को हम सब देशवासी नमन करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में उपभोक्ता कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, ब्लॉक महिला अध्यक्ष अमरजीत कौर, शहर कांग्रेस कमेटी सचिव सोहन राव, एस.सी.प्रकोष्ठ सचिव रोहित पण्डित, रहमत अली, खुशाल पण्डित, सोनू बारासा, आशादेवी स्वामी, हरिकिशन चौरसिया आदि समेत अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो