scriptशारीरिक शिक्षकों के लिए खबर, ऐसा नहीं किया तो कटेगा वेतन | physical teachers | Patrika News

शारीरिक शिक्षकों के लिए खबर, ऐसा नहीं किया तो कटेगा वेतन

locationबीकानेरPublished: May 17, 2018 12:50:15 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

शारीरिक शिक्षकों के लिए खबर, ऐसा नहीं किया तो कटेगा वेतन

physical teachers

physical teachers

बीकानेर . विश्व योग दिवस पर शारीरिक शिक्षकों को योग प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है। अगर कोई शारीरिक शिक्षक योग का प्रशिक्षण नहीं लेते है तो उसका एक महीने का वेतन काट दिया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) ने बुधवार को आदेश जारी किया।
आदेश में कहा गया कि विश्व योग दिवस आयोजन के लिए २१ से २५ मई तक सुबह ६ से ८ बजे तक राबाउमावि सूरसागर में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में शामिल नहीं होने वाले प्रारंभिक शिक्षा सैटअप के शारीरिक शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उनका मई का वेतन नहीं दिया जाएगा। जिशिअ उमाशंकर किराडू ने बताया कि समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के समय पानी की बोतल एवं दरी पट्टी अपने साथ लेकर निर्धारित गणवेश में आना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो