सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही पिकअप, अब लगे ब्रेक, 107 जब्त
बीकानेरPublished: Mar 19, 2023 10:09:03 am
हर माह पिकअप से हो रहे हादसे, अब चेता प्रशासन
- चार महीने में पिकअप से 8 हादसे और 9 की मौत


सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही पिकअप, अब लगे ब्रेक, 107 जब्त
बीकानेर. जिले में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। हर दिन औसतन एक व्यक्ति हताहत हो रहा है। जिले में हादसों पर गौर करें, तो सर्वाधिक हादसे पिकअप गाडि़यों से हो रहे हैं, जिनमें लोगों की जान जा रही है। पुलिस प्रशासन ने अब पिकअप गाडि़यों पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर ली है।