script

पॉलिटेक्निक महाविधालय में पौधारोपण

locationबीकानेरPublished: Aug 11, 2020 06:13:21 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Plantation in Polytechnic College

पॉलिटेक्निक महाविधालय में पौधारोपण

पॉलिटेक्निक महाविधालय में पौधारोपण

बीकानेर.
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने नीम, पीपल, जामुन आदि छायादार एवं फलदार पौधों को लगाया।

महाविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष कपिल ज्याणी ने बताया पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा विभाग शासन सचिवालय जयपुर के अधिकारी महबूब अली पठान की उपस्थिति में न केवल पौधारोपण किया गया, बल्कि लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य केके चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेश शर्मा विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल के के सुथार विभागाध्यक्ष कंप्यूटर व अनुराग नागर वरिष्ठ प्रवक्ता सिविल व राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविधालय शिक्षक संघ के सचिव हितेश सैनी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महबूब अली पठान ने पौधारोपण के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौधों में पानी के लिए ड्रिप व्यवस्था की गई है। वहीं उनके संरक्षण के लिए पौधों के चारों ओर जालियां लगाई गई है। पौधारोपण अवसर पर महाविद्यालय के सुमित राज भाटी, अरुण स्वामी, रोहित खत्री, मनोज सुथार, प्रशांत जोशी, शिवदयाल, हुक्माराम, महिपाल सिंह, जुगल किशोर, आनंद कृष्ण दिनेश घसोलिया व प्रशासनिक सहायक अधिकारी राजकुमार जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो