scriptpm narendra modi rajasthan visit | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 को आएंगे बीकानेर | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 को आएंगे बीकानेर

locationबीकानेरPublished: Jun 29, 2023 09:14:48 pm

Submitted by:

Atul Acharya

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे समेत हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 को आएंगे बीकानेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 को आएंगे बीकानेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे। वे यहां केन्द्र सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 6 लेन एक्सप्रेस वे अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 किलोमीटर का है। इसकी कुल लागत 20.868 रुपए है। यह एक्सप्रेस वे 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है। यह अमृतसर, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औद्योगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ता है। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.