आईपीएल में पुलिस मेहरबान, सटोरियों ने खूब चलाया काम
बीकानेरPublished: May 25, 2023 12:17:37 pm
आईपीएल-16 सीजन में अब तक महज चार कार्रवाई
- दुबई से वापस लौटे, फ्लैट व फार्म हाउसों से चला रहे बुकी


आईपीएल में पुलिस मेहरबान, सटोरियों ने खूब चलाया काम
बीकानेर. आईपीएल-16 सीजन में जिला पुलिस सटोरियों पर मेहरबान नजर आई है। बीते 56 दिनों में आइपीएल के मुकाबलों के दौरान पुलिस ने महज चार कार्रवाई की है। जबकि हर मैच पर करोड़ों रुपए के दाव लग रहे है। बीकानेर में पुलिस की ढिलाई के चलते आस-पास के जिलों से भी सटोरियों ने यहां आकर डेरा डाल लिया है।