बीकानेर

भय मुक्त होकर मतदान करने का दिलाया भरोसा

नोखा. बीकानेर संसदीय क्षेत्र में ६ मई को लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया है।

बीकानेरMar 26, 2019 / 09:58 am

dinesh kumar swami

भय मुक्त होकर मतदान करने का दिलाया भरोसा

नोखा. बीकानेर संसदीय क्षेत्र में ६ मई को लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को नोखा पुलिस ने कस्बे के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकालकर चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया। साथ ही चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील भी की। फ्लैगमार्च थाने से शुरू होकर तहसील रोड़, नवली गेट, घंटाघर, जैन चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस थाने पहुंच कर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में सीओ महमूद खां, प्रशिक्षु सीओ मुकेश सोनी, थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, एसआई रमेश सहित पुलिस व बीएसएफ जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन उत्सुकता से जवानों को देखते नजर आए।
 

—————————————-

 

दिव्यांगों का स्वरोजगार के लिए किया पंजीयन

नोखा. दिव्यांग सेवा समिति नोखा की बैठक सोमवार को पब्लिक पार्क में लक्ष्मीनारायण बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्रम एवं रोजगार कार्यालय जयुपर के बृजकिशोर शर्मा ने दिव्यांगों का स्वरोजगार के लिए पंजीयन किया। दिव्यांगों को नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने के लिए जिले के अनुजा निगम व डीआरडीए ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। उरमूल ट्रस्ट कार्यकर्ता सत्यनारायण सोलंकी ने सत्त लक्ष्य विकास के बारे में बताया। बजरंगलाल गोयल ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस में १५ गांवों के ४० दिव्यांग मौजूद थे।

Home / Bikaner / भय मुक्त होकर मतदान करने का दिलाया भरोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.