scriptदुकानों को बंद कराने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत | Police had to struggle to close shops | Patrika News

दुकानों को बंद कराने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

locationबीकानेरPublished: Aug 04, 2020 11:50:04 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

शहरभर में पुलिस टीमें रही गश्त पर

दुकानों को बंद कराने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

दुकानों को बंद कराने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला कलक्टर ने शनिवार रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक फिर से कफ्र्यू लगा दिया है। शाम साढ़े सात बजे बाद ही शहरभर में पुलिस टीमें निकल पड़ी लेकिन लोगों का आवागमन देररात तक जारी रहा।
कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर, सदर, जेएनवीसी एवं बीछवाल थानाधिकारियों ने पुलिस जाब्ते के साथ शहरभर का निरीक्षण किया। सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया एवं सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने सर्किल क्षेत्रों का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
वाहनों की आवाजाही रही
जिला कलक्टर के आदेश रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू के आदेश होने के बावजूद देररात तक लोगों का आवागमन जारी रहा। पुलिस ने कई लोगों को रोका भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रात करीब साढ़े ११ बजे तक दुपहिया व चौपहिया वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे।
२७२ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने बिना जरूरी कार्य एवं मास्क के घुमने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने २७२ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जो बिना वजह घुमते पाए गए। इसके अलावा बिना मास्क वाले १८ लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो