पुलिस लगाती नाकाबंदी, गली निकाल लेते तस्कर
बीकानेरPublished: Aug 03, 2023 02:46:18 pm
पुलिस की नाकेबंदी पर तस्करों ने डाली नकेल
- चिन्हित रूटों पर पुलिस लगाती नाके, तस्कर दूसरे रूट निकाल लेते
- तीन साल में न तस्कर कम हुए ना तस्करी के मामले- तस्करों के सामने बौने साबित हो रहे पुलिस के दावे


पुलिस लगाती नाकाबंदी, गली निकाल लेते तस्कर
बीकानेर. नशे का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है। आसपास के अन्य जिलों से ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी नशा तस्कर बीकानेर रेंज में पहुंच रहे हैं। नतीजा यह है कि बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले नशे की गिरफ्त में दिखाई देने लगे हैं। ऐसे हालात तब हैं, जब रेंज में 100 पुलिस थाने संचालित हो रहे हैं। नशा विरोधी सेल अलग से कार्य कर रहा है। पुलिस आंकड़ों पर गौर करें, तो सारी कहानी सामने आ जाती है। तीन साल में न तस्कर कम हुए और न ही तस्करी के मामले। बीकानेर रेंज में महज इस साल के शुरुआती छह महीनों में ही 719 मामलों में 1043 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से नशीला पदार्थ और करीब 61 लाख 76 हजार 935 रुपए नकद जब्त किए जा चुके हैं। तस्करों के तार उत्तरप्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हैं।