बीकानेरPublished: Jul 22, 2023 02:27:07 pm
Brijesh Singh
मोमासर से डकैती कर भागे बदमाश। सीकर में पुलिस से मुठभेड़। एक की मौत। तीन को 18 घंटे बाद दबोचा। सीकर, चूरू व बीकानेर सर्च ऑपरेशन जारी। अभी भी तीन बदमाश फरार
बीकानेर. बीकानेर के मोमासर से छह ज्वैलर्स की दुकानों को लूटकर भाग रहे डकैतों की रामगढ़ शेखावाटी इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें एक डकैत की मौत हो गई। जबकि पांच अंधेरे का फायदा उठाकर हाइवे पर गाड़ी छोड़कर जंगलों में फरार हो गए। इस मामले में सीकर, चूरू व बीकानेर पुलिस ने जंगलों में दिनभर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। रात लगभग दस बजे पुलिस ने एक बदमाश को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो को ट्रक में भागते हुए पकड़ा है। अभी भी तीन बदमाश फरार है।