scriptPolice Kept Guiding Villagers, They Chased, Encounter Occured In 18 Hr | पुलिस बताती रही, पीछा करते रहे गांववाले, 18 घंटे में एक डकैत मार गिराया, तीन दबोचे | Patrika News

पुलिस बताती रही, पीछा करते रहे गांववाले, 18 घंटे में एक डकैत मार गिराया, तीन दबोचे

locationबीकानेरPublished: Jul 22, 2023 02:27:07 pm

Submitted by:

Brijesh Singh

मोमासर से डकैती कर भागे बदमाश। सीकर में पुलिस से मुठभेड़। एक की मौत। तीन को 18 घंटे बाद दबोचा। सीकर, चूरू व बीकानेर सर्च ऑपरेशन जारी। अभी भी तीन बदमाश फरार

पुलिस बताती रही, पीछा करते रहे गांववाले, 18 घंटे में एक डकैत मार गिराया, तीन दबोचे
पुलिस बताती रही, पीछा करते रहे गांववाले, 18 घंटे में एक डकैत मार गिराया, तीन दबोचे

बीकानेर. बीकानेर के मोमासर से छह ज्वैलर्स की दुकानों को लूटकर भाग रहे डकैतों की रामगढ़ शेखावाटी इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें एक डकैत की मौत हो गई। जबकि पांच अंधेरे का फायदा उठाकर हाइवे पर गाड़ी छोड़कर जंगलों में फरार हो गए। इस मामले में सीकर, चूरू व बीकानेर पुलिस ने जंगलों में दिनभर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। रात लगभग दस बजे पुलिस ने एक बदमाश को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो को ट्रक में भागते हुए पकड़ा है। अभी भी तीन बदमाश फरार है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.