scriptpolice station beat will be strong | थानों की बीट होगी मजबूत, कांस्टेबल की जिम्मेदारी तय | Patrika News

थानों की बीट होगी मजबूत, कांस्टेबल की जिम्मेदारी तय

locationबीकानेरPublished: Jan 10, 2023 09:52:57 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- गली-मोहल्ले में सार्वजनिक स्थानों पर लिखवाने होंगे बीट प्रभारी व थाने के नंबर

- हर दिन बीट बुक का संधारण करेंगे बीट प्रभारी कांस्टेबल

थानों की बीट होगी मजबूत, कांस्टेबल की जिम्मेदारी तय
थानों की बीट होगी मजबूत, कांस्टेबल की जिम्मेदारी तय
जयप्रकाश गहलोत/बीकानेर. पुलिस थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने एवं आमजन को पुलिस की मदद सहज मुहैया कराने के उद्देश्य से सालों से चली आ रही बीट व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। बीट कांस्टेबल को बीट बुक संधारण करनी होगी। बीट बुक सीओ (सर्कल) व एएसपी की रिपोर्ट के बाद एसपी खुद जांचेंगे। अच्छे काम करने वाले वाले कांस्टेबलों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाही बरतने वालों को दंडित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने सभी थानाधिकारियों को सप्ताहभर में नया बीट चार्ट निर्धारण कर कांस्टेबलों को बांटने के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.