scriptअब टारगेट बेस पर काम कर रहे थाने | Police station working on target base now | Patrika News

अब टारगेट बेस पर काम कर रहे थाने

locationबीकानेरPublished: Feb 01, 2021 11:44:04 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

जुआ-सट्टा, डोडा-पोस्त, अवैध शराब के खिलाफ करनी होगी कार्रवाईटारगेट की हर दिन देनी होगी पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट

अब टारगेट बेस पर काम कर रहे थाने

अब टारगेट बेस पर काम कर रहे थाने,अब टारगेट बेस पर काम कर रहे थाने,अब टारगेट बेस पर काम कर रहे थाने

बीकानेर। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों में डर पैदा करने के लिए अब जिला पुलिस टारगेट बेस पर काम करेगी। जिले के सभी थानों को जुआ-सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध शराब, हथियार तस्करी में कार्रवाई करने के लिए टारगेट दिए गए हैं। साथ ही हर थाने को जिले के टॉप-१० अपराधी में से एक को पकडऩा होगा। इन कार्रवाई की साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को पेश करनी होगी, जिनकी वह खुद समीक्षा करेंगी।
कानून व्यवस्था बिगडऩे के स्रोत
जुआ-सट्टा, अवैध शराब, डोडा-पोस्त के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ती है। जुआ-सट्टा व अवैध शराब गली मोहल्ले में सरेआम बिकती है। इन अपराधों में युवाओं की संलिप्ता ज्यादा हो रही है। झगड़े-फसाद होने से कानून व्यवस्था बिगड़ती है। साथ ही इन छोटी वारदातों को करके ही बड़े अपराधी पनप रहे हैं। इन हालातों में छिट-पुट अपराधों पर अंकुश लगाना जरूरी है। सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतने पर ही अपराधियों पर पुलिस का भय हो सकेगा।

इसलिए पड़ रही जरूरत
जिले में पिछले काफी समय से डोडा-पोस्त, अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालात यह है कि पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन अपराधी बच निकलते हैं। ऐसे में अपराध थम नहीं रहे। पुलिस भी छिट-पुट मामलों में ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। अब जब अपराध और अपराध के तरीके बदल गए हैं। इन परिस्थितियों में पुलिस को एक्टिव करना बेहद जरूरी है। उच्चाधिकारियों की पुलिस अधिकारियों पर मॉनिटरिंग नहीं होने पर पुलिस की छवि धूमित होती है।
यह है टारगेट
– आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच करें।
– एचएस की श्रेणी में आने वाले अपराधियों की एचएस की पत्रावलियां तैयार करें
– एचएस पत्रावलियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करें
– जिला स्तर पर चयनित हार्डकोर अपराधियों के डोजियर में हार्डकोर के आपराधिक रिकॉड की वर्तमान स्थिति, हार्डकोर व उसके रिश्तेदार के फोन नंबर, नई फोटो, हार्डकोर के परिवार की स्थिति, उसका काम-धंधा, हुलिया, कद-काठी आदि सूचनाएं संकलित करें
– ऐसे अपराधी जो वर्तमान में सक्रिय है, उनकी राउडीशीट निर्धारित प्रारूप में संधारित करें
– थाना स्तर पर चयनित टॉप-१० में प्रत्येक सप्ताह में एक टॉप-१० अपराधी का जरूरी रूप से निस्तारण करें।
– सप्ताह में एक टॉप-१० वांछित सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी करें
– गुंडा एक्ट के तहत अधिक से अधिक इस्तगासे तैयार कर एसपी कार्यालय भिजवाएं
– राजपासा/एनएसए के तहत भी इस्तगासे तैयार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिजवाएं

जिले में नए अपराधी सामने आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर शुरुआत में ही अंकुश लगाना जरूरी है। इसलिए थाना स्तर पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जुआ-सट्टा, डोडा-पोस्त, अवैध हथियार व शराब अपराध की जड़ है। ऐसे अपराधों के लिए सख्ती से कार्रवाई करना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से जिलेभर की पुलिस को अलर्ट किया गया है।
प्रीति चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक

एक नजर इधर…
जिले में सर्किल ७
जिले में थाने २७
चौकियां ४३
आदतन अपराधी ४०८
सक्रिय अपराधी २६८

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो