scriptPolice will do KYC of miscreants from today, will collect digital foot | पुलिस आज से बदमाशों की करेगी केवाईसी, जुटाएगी डिजिटल फुट-प्रिंट | Patrika News

पुलिस आज से बदमाशों की करेगी केवाईसी, जुटाएगी डिजिटल फुट-प्रिंट

locationबीकानेरPublished: May 12, 2023 04:46:20 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- रेंज में एक माह तक चलेगा ऑपरेशन केवाईसी

- आईजी-एसपी अपराधियों के रिकॉर्ड का करेंगे सत्यापन

पुलिस आज से बदमाशों की करेगी केवाईसी, जुटाएगी डिजिटल फुट-प्रिंट
- रेंज में एक माह तक चलेगा ऑपरेशन केवाईसी- आईजी-एसपी अपराधियों के रिकॉर्ड का करेंगे सत्यापन
बीकानेर. जिला पुलिस हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटरों का पूरा रिकॉर्ड संग्रहीत कर रही है। इसलिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन केवाईसी अभियान 11 मई से पूरी रेंज में चलाया जाएगा। अपराधियों की केवाईसी के संबंध में पुलिस ने मसौदा तैयार कर लिया है। केवाईसी में हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के साथ-साथ उनके परिजन-परिचितों का पूरा रिकॉर्ड पुलिस के पास मौजूद रहेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.