बीकानेरPublished: Jul 11, 2023 10:36:16 pm
Ashish Joshi
पॉलिटिकल डायरी -- बीकानेर संभाग
आशीष जोशी
नौरंगदेसर...। बीकानेर-जयपुर रोड पर बसा छोटा सा गांव आज देश-दुनिया की नजर में आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद यह गांव चर्चा में है। इसी गांव से मोदी ने शनिवार को प्रदेश में डवलपमेंट कार्ड के सहारे एक तरह से विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया। राज्य सरकार और उसके मंत्रियों को खूब घेरा और परिवारवाद नहीं, विकासवाद चाहिए...का नारा देकर हुंकार भरी। इनकी सरकार, इनके मुख्यमंत्री और इनके नेता...जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। मोदी ने साफ कहा कि विकास पूरी तरह जनता के पास तब पहुंचता है जब देश और प्रदेश की सरकार एकसाथ चले। सावन में मोदी की सभा ने मरुस्थल में सियासत का पारा चढ़ा दिया। मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों का बीकानेर में डेरा लगा रहा। सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शामिल हुए। पीएम के कार्यक्रम में पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कार्यक्रम के तुरंत बाद जयपुर नहीं लौटकर यहां रुकी और अगले दिन भी अपने समर्थक भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इसे लेकर भी कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।