बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे
बीकानेरPublished: Nov 04, 2023 10:57:45 pm
पत्रिका रिसर्च रिपोर्ट : नोखा-श्रीडूंगरगढ़ में त्रिकोणीय, लूणकरनसर में बहुकोणीय मुकाबले की जमीन तैयार हो चुकी है। जानिए किस सीट पर क्या है मौजूदा हालत -


बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे
बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर सियासी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। चुनावी रण में योद्धा अपनी सेनाओं के साथ प्रचार में उतर चुके हैं। नामांकन रैलियाें, चुनावी सभाओं और समर्थकों के साथ समूह में जनसम्पर्क हो रहा है। वैसे तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चर्चा में है लेकिन इस बार चुनावी रण में तीसरा मोर्चा भी बड़ी भूमिका निभाता दिख रहा है।