scriptPolitical picture of district: Third party is spoiling the mat | बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे | Patrika News

बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे

locationबीकानेरPublished: Nov 04, 2023 10:57:45 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

पत्रिका रिसर्च रिपोर्ट : नोखा-श्रीडूंगरगढ़ में त्रिकोणीय, लूणकरनसर में बहुकोणीय मुकाबले की जमीन तैयार हो चुकी है। जानिए किस सीट पर क्या है मौजूदा हालत -

बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे
बीकानेर जिले की सियासी तस्वीर : सातों सीटों पर गणित बिगाड़ रहे तीसरे
बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर सियासी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। चुनावी रण में योद्धा अपनी सेनाओं के साथ प्रचार में उतर चुके हैं। नामांकन रैलियाें, चुनावी सभाओं और समर्थकों के साथ समूह में जनसम्पर्क हो रहा है। वैसे तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चर्चा में है लेकिन इस बार चुनावी रण में तीसरा मोर्चा भी बड़ी भूमिका निभाता दिख रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.