ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक माधुसिंह ऊदट ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से नोखा के एक गरीब परिवार द्वारा बेटी के विवाह में आ रही आर्थिक परेशानी के बारे में जानकारी मिली। इस पर संगठन के 116 साथियों ने मिलकर जरूरतमंद परिवार मांगीलाल सांसी की बेटी ललिता के विवाह में आर्थिक मदद करने के लिए मायरा भरने का निर्णय लिया।
इसके लिए सदस्यों ने आपसी सहयोग व भामाशाह सहयोग से बेड, आलमारी, कूलर, बर्तन, मिठाई, राशन सामग्री, सब्जियां, बेस, ओढ़ावणी व नगद सहयोग राशि जुटाई और टीम के साथ पहुंचकर मायरा भरा। इस दौरान अध्यक्ष सांगूसिंह, प्रतापसिंह पींपासर, बबलू सिंह, छैलू सिंह, बलवीर सिंह, सीताराम सहित \Bसंगठन के सदस्य और परिवार के लोग मौजूद रहे।
संगठन ने 63 वां कन्यादान किया
संगठन के संस्थापक ऊदट ने बताया कि कन्यादान-महादान की पुण्य मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उनका संगठन निरंतर जरुरतमंद व गरीब बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग करते हुए मायरा भरने की रस्म निभा रहा है। अभी तक संगठन द्वारा 63 शादियों में आर्थिक सहयोग किया जा चुका है। संगठन के लोग जरुरतमंद, अनाथ, बेसहारा परिवार की बेटियों के विवाह में सहयोग करते हुए मायरे में किसी का भाई, मामा बनकर फर्ज निभा रहे हैं।