बीकानेरPublished: Aug 26, 2023 02:46:06 am
Brijesh Singh
Power cut: कोलायत तहसील के गडि़याला गांव में ग्रामीणों ने गांव के चारों तरफ सड़क को दो फीट चौड़ा खोद कर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया। हालात यह रहे कि गांव से न तो कोई वाहन आ सकता था और ना ही कोई वाहन जा सकता था।
बीकानेर.श्रीकोलायत. Power cut: बिजली कटौती के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरनसर, नोखा क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के आह्वान पर जिलेभर में उनके समर्थकों और ग्रामीणों ने रेल व बसों का चक्का जाम कर दिया। कोलायत तहसील के गडि़याला गांव में ग्रामीणों ने गांव के चारों तरफ सड़क को दो फीट चौड़ा खोद कर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया। हालात यह रहे कि गांव से न तो कोई वाहन आ सकता था और ना ही कोई वाहन जा सकता था। गांवों से आने वाली बसें व अन्य वाहन घंटों कतार में खड़े रहे। बाद में वाहनों को दूसरे मार्गों से होकर गुजरना पड़ा। करीब एक-डेढ़ घंटे बाद पुलिस व प्रशासन ने पहुंच कर गड्ढों को मिट्टी से भरवाकर रास्ता सुचारु करवाया।