scriptबिजली कटौती से ये हो रहे परेशान | Power cuts in industrial units | Patrika News

बिजली कटौती से ये हो रहे परेशान

locationबीकानेरPublished: Jul 20, 2018 10:52:17 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

नोखा. नोखा उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसडीएम केएल सोनगरा को ज्ञापन दिया। साथ ही बिजली विभाग के एईएन को भी समस्या से अवगत कराया। संघ के अध्यक्ष घनश्याम भट्टड़ ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में काफी समय से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।

Power cuts in industrial units

Power cuts in industrial units

परेशानी: औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन हो रहा प्रभावित
उद्यमियों ने की बिजली कटौती की शिकायत
नोखा. नोखा उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसडीएम केएल सोनगरा को ज्ञापन दिया। साथ ही बिजली विभाग के एईएन को भी समस्या से अवगत कराया। संघ के अध्यक्ष घनश्याम भट्टड़ ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में काफी समय से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।
कई बार तो दिन में २० बार लाइट ट्रिपिंग होती है और साढे चार घंटे तक बिजली कटौती हो जाती है। इस मामले में कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या में कोई सुधार नहीं हो रहा है। रीको औद्योगिक क्षेत्र में करीब 140 इकाईयां संचालित हो रही हैं। पूरी लाइट नही मिलने से उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। लाइट कटौती में सुधार करने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में संजय अग्रवाल, हरिराम चौधरी, जितेंद्र चितलांगिया, रामलाल छींपा, अरूण नवलखा सहित बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल थे।
बिजली बिलों में छूट की अवधि बढ़ाई
जसरासर. विद्युत उपभोक्ता के बकाया पर कटे कनेक्शन या घरेलू व कृषि श्रेणी के नियमित कनेक्शन जिनकी राशि बकाया है। उनके लिए छूट योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। सहायक अभियंता रामकुमार विश्नोई ने बताया कि कटे कनेक्शन पर पैनल्टी व ब्याज की राशि में छूट दी गई है तथा घरेलू व कृषि श्रेणी के नियमित कनेक्शन में एकपीएस/ डीपीएस छूट है। गौरतलब है कि पहले इनकी अंतिम तिथि 30 जून थी। अब 31 जुलाई कर दी है।
बिजली चोरी करने पर सख्त कार्रवाई करें

छत्तरगढ़. विद्युत वितरण निगम के एसी कृष्णलाल घुघरवाल ने छतरगढ़ क्षेत्र को दौराकर यहां 133केवी जीएसएस अधीन विभिन्न सब स्टेशनों की व्यवस्था देखी। उन्होंने यहां सहायक अभियंता कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली। घुघरवाल ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए तथा जरुरत पडऩे पर पुलिस प्रशासन की सहायक ली जाए। क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएं। उन्होंने शेरपुरा, लूणखां, खारवाली आदि सब स्टेशनों को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने एवं अधिकारियों को उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बीएनके जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन पांच सौ रुपए की डिमांड राशि भरवाकर तुरंत जारी करने का आदेश किया है। इस दौरान सहायक अभियंता सत्यपाल चौधरी ने राजासर भाटियान में निर्माणाधीन सब स्टेशन की स्थिति के बारे में अवगत करवाया।

ट्रेंडिंग वीडियो