scriptप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: सितम्बर के लिए साबुत चना का आवंटन | Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana | Patrika News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: सितम्बर के लिए साबुत चना का आवंटन

locationबीकानेरPublished: Aug 11, 2020 12:24:15 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

bikaner news: बीकानेर जिले को योजनान्तर्गत कुल 2732.27 क्विंटल साबुत चना का आवंटन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: सितम्बर के लिए साबुत चना का आवंटन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: सितम्बर के लिए साबुत चना का आवंटन

बीकानेर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत सितम्बर में जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशन कार्डधारियों को एवं पीएचएच श्रेणी को साबुत चना का आवंटन किया गया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले को योजनान्तर्गत कुल 2732.27 क्विंटल साबुत चना का आवंटन किया जाएगा। मेहता के अनुसार बीकानेर नगरनिगम क्षेत्र के 45691 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 455.27 क्विंटल चना, तहसील बीकानेर ग्रामीण, देशनोक नगर पालिका समेत 36011 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 358.50 क्विंटल चना आवंटित किया जाएगा।
मेहता ने बताया कि तहसील कोलायत में 33495 राशनकार्ड धारकों को 336 क्विंटल, तहसील लूणकरणसर में 28613 राशनकार्ड धारकों को 287 क्विंटल, तहसील नोखा नगर पालिका क्षेत्र समेत 62645 राशनकार्ड धारकों को 626.50 क्विंटल, तहसील श्रीडूंगरगढ नगर पालिका क्षेत्र सहित में 30895 राशनकार्ड धारकों को 311.50 क्विंटल, तहसील पूगल में 9956 राशनकार्ड धारकों को 99.50 क्विंटल, तहसील खाजूवाला में 14722 राशनकार्ड धारकों को 145.50 क्विंटल, तहसील छत्तरगढ़ में 11199 राशनकार्ड धारकों को 112.50 क्विंटल चना आवंटित किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ का धरना जारी

बीकानेर. भारतीय किसान संघ का प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत हर तहसील पर चल रहा धरना कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलक्टर कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा। इस दौरान ११ किसान धरने पर बैठे। संघ की जिला इकाई अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल के सदस्यों एवं मंडी व्यापारियों से संपर्क किया। उन्होंने उनसे किसानों के समर्थन में एक दिन मंडी बंद रखने का आग्रह किया। राठौड ने बताया कि जब तक संगठन की मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो