scriptprashasan shahron ke sang abhiyan | 92 पार्षद, हर वार्ड में जमादार, फिर भी पट्टे जारी करने में फिसड्डी शहर की सरकार | Patrika News

92 पार्षद, हर वार्ड में जमादार, फिर भी पट्टे जारी करने में फिसड्डी शहर की सरकार

locationबीकानेरPublished: Nov 02, 2021 05:44:08 pm

Submitted by:

Vimal Changani

प्रशासन शहरों के संग अभियान - नगर निगम एक महीनें में जारी कर पाया है महज चार पट्टे

 

92 पार्षद, हर वार्ड में जमादार, फिर भी पट्टे जारी करने में फिसड्डी शहर की सरकार
92 पार्षद, हर वार्ड में जमादार, फिर भी पट्टे जारी करने में फिसड्डी शहर की सरकार

बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम पट्टे जारी करने में पालिकाओं से भी फिसड्डी साबित हो रहा है। अभियान शुरू होने के करीब एक माह बाद भी निगम महज चार पट्टे ही जारी कर पाया है, जबकि नगर विकास न्यास इसी अवधि में एक हजार से अधिक पट्टे जारी कर चुका है। निगम में 92 पार्षदों और डेढ़ हजार से अधिक अधिकारियों -कर्मचारियों की फौज के बाद भी निगम पट्टे जारी करने के लिए जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि निगम में वर्षो से दर्जनों फाइलें पट्टे जारी करने को लेकर लंबित चल रही है, जिन पर कुछ निर्णय ही नहीं हो पा रहा है। निगम का दारोमदार 69 -ए के तहत पट्टे जारी करने पर अधिक है, निगम इस श्रेणी में अब तक एक भी पट्टा जारी नहीं कर पाया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.