scriptनगर स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, लोटड़ी (छोटा कुंजिया) बनाने में जुटे कलाकार, देखें तस्वीरें | Patrika News
बीकानेर

नगर स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, लोटड़ी (छोटा कुंजिया) बनाने में जुटे कलाकार, देखें तस्वीरें

5 Photos
6 years ago
1/5

नगर स्थापना दिवस को लेकर घरों सहित बाजारों में तैयारियां शुरू हो गई है। पतंगबाजी को लेकर जहां पतंग-मांझे की दुकानें सज गई है वहीं घरों में मूंग, बाजरे और गेंहू के खीचड़े को कूट कर तैयार किया जा रहा है।

2/5

आखाबीज पर परिण्डे में पानी के लिए नई मटकी व लोटड़ी (छोटा कुंजिया), हांडी, पाळसिए आदि मिट्टी से बने बर्तनों की बिक्री शुरू हो गई है।

3/5

बड़ा बाजार, सार्दुल सिंह सर्किल, जस्सूसर गेट के बाहर, वैद्य मघाराम कॉलोनी, गंगाशहर सहित विभिन्न स्थानों पर नगर स्थापना को लेकर मिट्टी से बने बर्तनों की बिक्री चल रही है।

4/5

वहीं पारम्परिक रूप से मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकार मटकियों, लोटड़ी, हांडी तथा पालसिए इत्यादि के निर्माण में लगे हुए है।

5/5

गंगाशहर के कुम्हारों का बास क्षेत्र में एक कलाकार मिट्टी से लोटड़ी (छोटा कुंजिया) बनाते हुए।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.