scriptघर पर तैयार कर रहे गाउन व मास्क | Preparing gowns and masks at home | Patrika News

घर पर तैयार कर रहे गाउन व मास्क

locationबीकानेरPublished: Apr 02, 2020 05:08:35 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

रेलवे अस्पताल को दे रहे रोजाना 70 से 70 मास्क
 
लॉक डाउन के चलते हर क्षेत्र के लोग सेवा का जज्बा लेकर आगे आ रहे है।

Preparing gowns and masks at home

घर पर तैयार कर रहे गाउन व मास्क

बीकानेर. लॉक डाउन के चलते हर क्षेत्र के लोग सेवा का जज्बा लेकर आगे आ रहे है। कोई भोजन की व्यवस्था में जुटा है। तो कोई अस्पतालों में सेवा दे रहा है। ऐसी ही सेवा की एक मिसाल पेश कर रहे है लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कशॉप में कार्य करने वाले कार्मिक शरद चौहान। जो अपने घर बैठे-बैठे ही रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों के लिए डॉक्टर गाउन व मास्क तैयार कर रहे हैं। कारखाना प्रबंधन की प्ररेणा से इस काम में जुटे चौहान वर्कशॉप में टूल शॉप में कार्यरत है। पेशे से भले ही सिलाई नहीं जानते लेकिन सेवा का ऐसा जज्बा है कि रोजाना ७० से ८० पीस मास्क व रोजाना दो से तीन गाउन निशुल्क ही सिल रहे हैं।
सिलाई कर लालगढ़ अस्पताल को पहुंचा रहे हैं, हलांकि सिलाई के लिए कपड़ा रेलवे मुहैया करवा रहा है लेकिन धाग व अन्य संसाधन चौहान ने अपने स्तर पर जुटाएं है। इस सेवा कार्य में चौहान के परिवार के सदस्य भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे है। यह परिवार बीते एक सप्ताह से इस कार्य में जुटा है। शरद चौहान ने बताया कि जितनी बन सके सेवा कार्य करने से शुकून मिल रहा है, दिन भी कट जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो