scriptमहंगाई के खिलाफ पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन, चलाया हस्ताक्षर अभियान | Protest | Patrika News

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन, चलाया हस्ताक्षर अभियान

locationबीकानेरPublished: Jul 11, 2021 06:08:00 pm

Submitted by:

Vimal

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग व पेन्शनर्स प्रकोष्ठ की ओर से विरोध प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन, चलाया हस्ताक्षर अभियान

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन, चलाया हस्ताक्षर अभियान

बीकानेर. लगातार बढ़ रही महंगाई तथा पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग व पेन्शनर्स प्रकोष्ठ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा गया। नगर निगम के पास स्थित पेट्रोल पम्प के आगे किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया गया व हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सांगीलाल वर्मा, महामंत्री चन्द्रशेखर चांवरिया व पेन्शनर्स प्रकोष्ठ के संयोजक किशन लाल इणखिया के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन त्रस्त है। केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थो की लगातार बढ़ रही कीमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इसका असर आमजन पड़ रहा है। प्रदर्शन में पूर्व सांसद जमुना बारूपाल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, अनिल कल्ला, दिनेश नायक, सतीश चांवरिया, पन्नाराम नायक, मुरलीधर पन्नू, सुमित कोचर, प्रेम रतन जोशी, मिर्जा हैदर बेग, मनोज किराडू, अदुल रहमान लोदरा, प्रहलाद गोदारा, गणेशाराम मूण्ड आदि शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो