scriptprotest in khajuwala | खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर जिले में शामिल होंगे | Patrika News

खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर जिले में शामिल होंगे

locationबीकानेरPublished: Aug 25, 2023 01:01:03 am

Submitted by:

Hari Singh

अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में खाजूवा में 18 वें दिन भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना जारी रहा, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने दिया आश्वासन

खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर जिले में शामिल होंगे
खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर जिले में शामिल होंगे

खाजूवाला. अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 18 वें दिन भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना रहा। गुरुवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल पहुंचे। मंत्री मेघवाल ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की और कहा कि खाजूवाला व छतरगढ़ फिर से बीकानेर में शामिल होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री से बात हो गई है। जल्द ही डी-नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि खाजूवाला व छतरगढ़ को फिर से बीकानेर में मिला लिया जाए। कमेटी अपना कार्य शुरू कर चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.