बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो जनता का किया अभिवादन फोटो नौशाद अली
रोड शो के दौरान दोनों बैरिकेडिंग के किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकारते प्रधानमंत्री। फोटो नौशाद अली
प्रदेश में पीएम का पहला रोड शो : पूर्व से पश्चिम तक चार किलोमीटर लम्बे रोड शो में सड़क के दोनों तरफ उमड़े लोग एक घंटे बिना बोले हाथ हिला गए मोदी फोटो नौशाद अली
रोबिलाें अंदाज, मूंछों की छाप बीकानेर में चुनावी समर में सजे-धजे रोबिलों ने रंग जमा दिया है। सार्दुलसिंह सर्किल पर सोमवार को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद का काफिला गुजरा तो शहर के रोबिलों ने अपनी मूंछों को ताव देकर और गिरधर व्यास ने अपनी 32 फीट लम्बी मूंछ को खोलकर प्रदर्शन किया। रोबिलों के इस अंदाज को देखकर प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाया और मुस्कराते नजर आए। फोटो नौशाद अली
रोबिलाें अंदाज, मूंछों की छाप बीकानेर में चुनावी समर में सजे-धजे रोबिलों ने रंग जमा दिया है। सार्दुलसिंह सर्किल पर सोमवार को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद का काफिला गुजरा तो शहर के रोबिलों ने अपनी मूंछों को ताव देकर और गिरधर व्यास ने अपनी 32 फीट लम्बी मूंछ को खोलकर प्रदर्शन किया। रोबिलों के इस अंदाज को देखकर प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाया और मुस्कराते नजर आए। फोटो नौशाद अली