scriptपुष्करणा महाकुंभ 9 को, पीले चावल बांट दे रहे निमंत्रण | Pushkarna Mahakumbh | Patrika News

पुष्करणा महाकुंभ 9 को, पीले चावल बांट दे रहे निमंत्रण

locationबीकानेरPublished: Mar 28, 2023 08:22:16 am

Submitted by:

Vimal

रत्ताणी व्यास बगीची में महाकुंभ को लेकर हुई समाज की बैठकघर-घर सघन जनसंपर्क कार्यक्रम प्रारंभ

पुष्करणा महाकुंभ 9 को, पीले चावल बांट दे रहे निमंत्रण

पुष्करणा महाकुंभ 9 को, पीले चावल बांट दे रहे निमंत्रण

राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद की ओर से 9 अप्रेल को एम एम ग्राउंड में पुष्करणा महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से समाज के लोग शामिल होने बीकानेर आएंगे। महाकुंभ को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। रत्ताणी व्यास बगीची में समाज के लोगों की बैठक हुई। बैठक में आयोजन की तैयारियों सहित अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो, इसको लेकर चर्चा की गई। महाकुंभ के संयोजक महेश व्यास ने कहा कि पुष्करणा महाकुंभ में जोधपुर, फलोदी, पोकरण, नागौर, जैसलमेर, भाप, श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, महाजन, श्रीकोलायत, लूणकरनसर सहित विभिन्न स्थानों से समाज के लोग आएंगे। महाकुंभ में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने का कार्य जारी है। बैठक में भंवर पुरोहित, राजकुमार किराडू, नवरतन व्यास, पंडित राजेन्द्र किराडू सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता पूनमचंद व्यास, रिखबदास बोड़ा व रमेश व्यास ने की। इस अवसर पर
शंकर पुरोहित, नरेन्द्र आचार्य, गोपाल व्यास, शिव कुमार रंगा, श्रीलाल व्यास, जेपी व्यास, हीरालाल हर्ष, राजेन्द्र जोशी, किशन ओझा, श्रवण पुरोहित, आनंद जोशी, गिरिराज जोशी, नरेश जोशी, रवि पुरोहित, गोपाल आचार्य, शक्तिरतन रंगा, रामनाथ व्यास, योगेश बिस्सा, उमाशंकर आचार्य, ओम प्रकाश जोशी, सीन महाराज, मनमोहन कल्ला सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महाकुंभ का दे रहे निमंत्रण
पुष्करणा महाकुंभ को लेकर रविवार को पुष्करणा समाज की कुलदेवी मां उष्ट्रवाहिनी की पूजा अर्चना कर घर-घर सघन जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई। बाबा रामदेव पार्क के पास िस्थत मंदिर में पंडित विष्णु रंगा के सानिध्य में पूजा-अर्चना हुई। महेश व्यास व कृष्णा व्यास ने पूजन कर्म संपन्न करवाया।
इस अवसर पर आयोजन संयोजक महेश व्यास व भंवर पुरोहित ने बताया कि महाकुंभ के लिए समाज के प्रत्येक घर पर पहुंचकर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल भेंट कर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। लाली माई पार्क, ब्रह्म बगीची, विवेकनाथ बगीची के आस पास के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर राजकुमार किराडू, नवरतन व्यास, मुन्ना भादाणी अरविन्द व्यास राजा, नथमल व्यास, रामनाथ व्यास, दिनेश चुरा, श्रीनारायण जोशी,नवनीत पुरोहित, पंडित गोपाल व्यास, सुभाष जोशी, रामस्वरूप हर्ष सहित समाज के लोग शामिल रहे।
,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो