इन वस्तुओं के लिए सैंपल जांच दल द्वारा फड़ बाजार से पॉम ऑयल के 2, काजू का एक नमूना, वैध मघाराम कॉलोनी क्षेत्र से मावा व रसगुल्ले के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए। इसी प्रकार दल द्वारा कुल 8 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद आने वाले परिणाम के आधार पर संबंधित फर्म पर वांछित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब तक 31 नमूने अमानक निकले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान अभी तक 182 नमूने संग्रहित किए गए हैं जिनमें से 133 का परिणाम जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से प्राप्त हुआ है। इनमें से कुल 31 नमूने अमानक पाए गए जिनसे संबंधित फर्म के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई जारी है।