Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात-दिन 23 घंटे चला काम, 34 सीसी ब्लॉक से तैयार हो रहा आरयूबी

रानीबाजार रेलवे अंडरपास निर्माण: 4 रेल लाइन हटाकर श्रमिकों ने दुबारा रखी

less than 1 minute read
Google source verification
रात-दिन 23 घंटे चला काम, 34 सीसी ब्लॉक से तैयार हो रहा आरयूबी

रानीबाजार रेलवे अंडरपास निर्माण के लिए गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक लगातार 23 घंटें काम चला। दर्जनों श्रमिकों और कई मशीनों की मदद से सीमेंट से बने ब्लॉक व्यविस्थत किए गए। इनके ऊपर चार रेलवे लाइन वापस बिछाई गई। इसी के साथ बीकानेर-जोधपुर रेलवे ट्रक पर शुक्रवार रात को ट्रेनों का आवागमन भी शुरू हो गया।

रानीबाजार रेलवे अंडरपास निर्माण के लिए गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक लगातार 23 घंटें काम चला। दर्जनों श्रमिकों और कई मशीनों की मदद से सीमेंट से बने ब्लॉक व्यविस्थत किए गए। इनके ऊपर चार रेलवे लाइन वापस बिछाई गई। इसी के साथ बीकानेर-जोधपुर रेलवे ट्रक पर शुक्रवार रात को ट्रेनों का आवागमन भी शुरू हो गया।

रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही लोगों को बिना किसी व्यवधान के चौबीसों घंटे अंडरपास की मदद से आवागमन की सुविधा मिल जाएगी। गुरुवार रात 11.12 बजे इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जो शुक्रवार रात 10 बजे के बाद तक चला। करीब 23 घंटे अनवरत चले कार्य के दौरान पहले चारों रेल लाइनों को उखाड़कर हटाया गया। वहां गड्ढ़ा खोदकर सीमेंट ब्लॉक व स्लीपर लगाए गए। फिर वापस ऊपर चारों रेल पटरियों को लगाकर ट्रायल ट्रेन को गुजारा गया। इसके सफलतापूर्वक आवागमन करने के बाद रात को यात्री ट्रेनों के लिए यह रेलवे ट्रक खोल दिए गए। डीआरएम राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य रेल अधिकारी, न्यास सचिव यशपाल आहूजा व अधीक्षण अभियंता सुरेश बेनीवाल, एक्सईएन राजीव गुप्ता आदि मौके पर रहे। संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन समेत कई अधिकारी मौका देखने पहुंचे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कार्य की मोनिटरिंग की व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

तीस मीटर क्षेत्र में कार्य

रानी बाजार रेलवे अंडरपास की लम्बाई 150 मीटर होगी। तीस मीटर ब्लॉक लगाकर तैयार कर लिया गया है। इसके दोनों तरफ करीब सवा सौ मीटर प्रवेश और निकासी की ढलान वाली सड़क बनाई जाएगी। तीस मीटर क्षेत्र में चार रेल लाइनें लगी है।