scriptरेलवे नाट्य महोत्सव – अमृता प्रीतम, साहिर और इमरोज के जीवन का ताना बाना हुआ साकार | Railway Natya Mahotsav | Patrika News

रेलवे नाट्य महोत्सव – अमृता प्रीतम, साहिर और इमरोज के जीवन का ताना बाना हुआ साकार

locationबीकानेरPublished: Oct 27, 2018 11:47:59 am

नाटक ‘अमृता के साहिर और मैंÓ का मंचन
 

Railway Natya Mahotsav

रेलवे नाट्य महोत्सव – अमृता प्रीतम, साहिर और इमरोज के जीवन का ताना बाना हुआ साकार

बीकानेर. रेल नाट्य महोत्सव में शुक्रवार को सुरेश खत्री के निर्देशन में नाटक ‘अमृता के साहिर और मैं Ó का मंचन किया गया। नवल किशोर व्यास के लिखे इस नाटक में साहित्यकार अमृता प्रीतम, गीतकार साहिर लुधियानवी और इमरोज के आपसी जीवन के ताने-बाने को मंच पर साकार किया गया। तीनों चरित्र के माध्यम से प्रेम के गहरी मनोविज्ञान को दिखाने का प्रयास किया गया। प्रेम में किसी को पा लेने की बजाय उसे चाहने की बात थी। नाटक में डॉ. आशु मलिक, रवि शुक्ला, इरशाद अजीज, जीत सिंह, सुरेश खत्री, राकेश शर्मा, गोपाल रामदेव, कनिष्का और सूरज ने भूमिका निभाई। सुधेश व्यास ने बताया कि शनिवार को रंगप्रवाह वाराणसी के तत्वावधान ‘रक्तिम नेपथ्यÓ का मंचन किया जाएगा।
मुस्कान ने जीता रजत पदक

बीकानेर. पटियाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर की मुस्कान वत्सस ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ६३ किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन २१ से २५ अक्टूबर तक हुआ। मुस्कान की इस उपलब्धि
पर पावर लिफ्टिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद पुरोहित, जिला अध्यक्ष शिवनारायण व्यास, सचिव प्रेमरतन पुरोहित ने प्रसन्नता व्यक्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो