scriptस्टेशन पर पूरी तरह लागू नहीं हो पाई बायोमेट्रिक व्यवस्था | Railway planning | Patrika News

स्टेशन पर पूरी तरह लागू नहीं हो पाई बायोमेट्रिक व्यवस्था

locationबीकानेरPublished: Dec 10, 2018 09:25:01 am

बीकानेर. रेलवे में थम्ब इंप्रेशन से कर्मचारियों की उपस्थित लगाने जाने की योजना पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पाई है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुछ शाखाओं में बायोमेट्रिक मशीन लगाई है। रेलवे स्टेशन पर टिकट निरीक्षकों के लिए भी यह व्यवस्था लागू होनी थी, लेकिन यह पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है।

Railway planning

Railway planning


बीकानेर. रेलवे में थम्ब इंप्रेशन से कर्मचारियों की उपस्थित लगाने जाने की योजना पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पाई है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुछ शाखाओं में बायोमेट्रिक मशीन लगाई है। रेलवे स्टेशन पर टिकट निरीक्षकों के लिए भी यह व्यवस्था लागू होनी थी, लेकिन यह पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल प्रबंधक कार्यालय में यह योजना लंबित है। स्टेशन पर ट्रेन में यात्रियों के टिकट जांचने वाले निरीक्षक (टीटीई) को स्टेशन से रवाना होते और आते समय मशीन पर थम्ब इम्प्रेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। मंडल के बीकानेर, श्रभ्गंगानगर, लालगढ़, हिसार आदि स्टेशनों पर यह व्यवस्था प्रस्तावित है। पहले चरण में बीकानेर स्टेशन पर टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। इसमें डाटा अपडेट होने के बाद अंगूठा लगाते ही उपस्थित दर्ज की जा सकेगी। फिलहाल यह काम कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम से हो रहा है।
ड्यूटी की होगी गणना
बायोमेट्रिक मशीन सुचारू होने के बाद टीटीई स्टाफ की ड्यूटी की गणना हो जाएगी। इससे जिस ट्रेन से टीटीई जाएगा उसे गन्तव्य स्टेशन पर ही उतरना होगा। वह बीच में नहीं उतर सकेगा। इसके अलावा किस ट्रेन में कितने टीटीई चल रहे हैं, इसका अंदाजा भी थम्ब इम्प्रेशन मशीन से लग जाएगा।
रहेगी मॉनिटरिंग
टीटीई लॉबी में मशीन स्थापित कर दी गई है। स्टाफ से जुड़ी सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। शीघ्र ही थम्ब इम्प्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इस व्यवस्था से हर तरह की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। सभी के ड्यूटी टाइम का पता चल जाएगा।
जितेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
सभी को फायदा
थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगने से रेलवे, आमजन और टीटीई सभी को फायदा होगा। प्रत्येक टीटीई को 14 दिन में 104 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। इस व्यवस्था से कम-ज्यादा की समस्या से निजात मिलेगा।
विनोद भटनागर, सेवानिवृत्त मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक (उ.प.रे.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो