बीकानेरPublished: Oct 22, 2023 05:00:27 pm
Atul Acharya
लोग त्योहारों पर अपने घर तक पहुंच सकें, इसको लेकर रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की कवायद की जा रही है।
फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। बाहर रहने वाले लोग भी दीपावली को लेकर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। कई तो अभी से ही ट्रेन में टिकट बुक करवा रहे हैं। हालांकि, यह भी तथ्य है कि उन्हें लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कुछ लोग वेटिंग के कन्फर्म होने की पुख्ता संभावनाओं का, तो कुछ लोग तत्काल टिकट के जुगाड़ में लग गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग त्योहारों पर अपने घर तक पहुंच सकें, इसको लेकर रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। साथ ही कुछ ऐसे रूट भी हैं, जिसमें विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन सबके बीच, रोडवेज आगार प्रबंधन फिलहाल चुप्पी साधे बैठा है। त्योहारी सीजन को देखते हुए खासतौर से बीकानेर आगार की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है। काबिलेगौर है कि लोग बड़ी संख्या में रोडवेज बसों से भी सफर करते हैं। खासतौर से तब, जब उनका रेलवे का टिकट रद्द हो जाता है या प्रतीक्षा सूची क्लीयर नहीं होती।